On the occasion of Christmas eve, Famous international sand artist Sudarsan Pattnaik created world's biggest sand Santa on the Puri beach . The image is 25 feet high and 50 feet wide and will be named in the Limca Book of World Records. Pattnaik has also created a sand sculpture of Jesus Christ in front of the Santa face using about 600 tonnes of sand. The Santa sand art gives out the message of world peace. Watch this video
मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन ने बनाई सांता की रेत से सबसे बड़ी कलाकृति, पटनायक ने आज दावा किया कि उन्होंने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ओडिशा में पुरी तट पर रेत से सांता का दुनिया का सबसे बड़ा चेहरा बनाया है। इस पर ‘वर्ल्ड पीस’ संदेश लिखा हुआ है। पटनायक ने दावा हैं की उन्होंने सांता का 25 फुट ऊंचा और 50 फुट चौड़ा चेहरा बनाया है, जिसका लक्ष्य ‘लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड’ में एक जगह बनाना है।पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |